Nokia 9 के प्रोटेक्टिव कवर को अमेरिकी वेबसाइट अमेज़न UK पर ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। कवर के ऑनलाइन लिस्ट होने से नोकिया9 के डिजाईन का भी खुलासा हो जाता है। कवर से पता चलता है कि नोकिया9 स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले और लेफ्ट & राईट में घुमावदार किनारे मिलेंगे और डिस्प्ले पैनल भी कर्व्ड डिजाईन में होगा। इसका डिस्प्ले ओएलईडी डिस्प्ले होगा जो IP68 रेटिंग के साथ आएगा। प्रोटेक्टिव केस से पता चलता है कि इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला पतले बेजल वाला डिस्प्ले होगा जो मेटल फ्रेम के साथ होगा। केस से यह भी पता चलता है कि इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप, फ़्लैश लाइट, फिंगरप्रिंट सेंसर और सेकेंडरी माइक्रोफोन मिलेगा। नोकिया 9 के कवर के निचले हिस्से से खुलासा होता है कि फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लाउडस्पीकर ग्रिल दिया जाएगा। हैंडसेट में एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि नोकिया9 की जानकारी इंटरनेट पर पहली बार देखी देखी जा रही है इससे पहले भी नोकिया9 के बारे में कुछ खुलासे हो चुके है। पिछली रिपोर्ट के देखते हुए HMD ग्लोबल नोकिया9 को 750 यूरो (57200) रु में लांच कर सकती है।