“Airtel के 499 रु के प्लान में मिल रहा है 2GB डेली डाटा। पूरे प्लान में मिलेगा 164GB 4G डेटा”।
जैसे – 2 IPL रफ़्तार पकड़ रहा है वैसे-2 टेलीकॉम कंपनियां अपने Prepaid Plan मार्केट में लेकर आ रही है। पहले Jio ने आईपीएल प्लान मार्केट में उतारा। फिर सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने भी अपना आईपीएल पैक मार्केट में उतारा। और देश की सबसे बड़ी कंपनी Airtel ने भी आईपीएल के सेवाओं का लुत्फ़ उठाने के लिए नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है।
Airtel Prepaid Plan 499Rs. – एयरटेल ने यह प्लान 499 रु की कीमत में पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा 4G की स्पीड से मिलेगा। Besides, ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (रोमिंग फ्री) मिलेंगी। Further, साथ ही 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी। Airtel के इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है। इन 82 दिनों में यूजर को 2GB डेली के हिसाब से कुल 164GB डाटा मिलेगा। इस डाटा लिमिट में यूजर आईपीएल के मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकते है। Notably, यह प्लान बीएसएनएल और जियो की तरह केवल आईपीएल सीज़न तक नहीं है। इस प्लान का आनंद आप आईपीएल ख़त्म होने के बाद भी ले सकते हो, क्योंकि ये प्लान 82 दिनों की लिमिट के साथ आता है।
Jio का 251रु वाला प्लान – ध्यान रहे इस प्लान में 2GB डेली डाटा मिल रहा है। इस रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की है। जिस पर 2GB डेली डाटा लिमिट के चलते कुल 102GB डाटा मिल रहा है।
इसी तरह बीएसएनएल के 248 रु के प्लान की वैधता भी 51 दिनों की है। लेकिन इस प्लान में यूजर को हर दिन 3GB डाटा के हिसाब से कुल 153GB डेटा मिलेगा। लेकिन यह डाटा 3G की स्पीड से मिल रहा है।
बता दें Airtel के 499 रु के इस प्लान की तुलना जियो के 498रु के रीचार्ज प्लान से होगी। जियो का यह प्लान 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 82 दिनों के इस प्लान में हर दिन 2GB डाटा के हिसाब से कुल 182GB डाटा मिलता है।
102 thoughts on “Airtel ने लांच किया 499 रु वाला प्लान, मिल रहा है 2GB डाटा।”